जमशेदपुर, फरवरी 1 -- मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल (एमएनपीएस) ने शुक्रवार को वार्षिक केजी पुरस्कार समारोह की मेजबानी की। इस वर्ष का थीम था बॉलीवुड टाइमलेस ट्यून्स ने हिंदी सिनेमा के स्वर्णिम युग को जीवंत कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सतीश मलिक और विशेष अतिथि के रूप में डॉ. रागिनी भूषण ने भाग लिया। स्कूल के चेयरमैन अखिलेश कुमार दुबे, प्रिंसिपल संगीता सिंह, वाइस प्रिंसिपल राखी मित्रा और बिंदु आहूजा (उत्कृष्ट), वरिष्ठ समन्वयक पिक्कू कुमारी, स्मिता मजूमदार, जूनियर समन्वयक इंद्राणी भौमिक और स्कूल प्रबंध समिति के सदस्यों ने युवा कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। शाम को बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि के साथ प्रिंसिपल संगीता सिंह ने विभिन्न श्रेणी में छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसमें पाखी कुमारी, शास्तिका ...