जमशेदपुर, नवम्बर 12 -- बिष्टुपुर थाना अंतर्गत मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के बाहर छात्रों के बीच विवाद के बाद चाकूबाजी की घटना सामने आई है। इस घटना में स्कूल का छात्र तौसीफ खान घायल हो गया। आनन-फानन में तौसीफ को इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। तौसीफ के पीठ पर चाकू से वार किया गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार को छुट्टी के दौरान तौशिफ और आरोपी छात्र सीढ़ी से उतर रहे थे। इसी दौरान दोनों आपस में टकरा गए। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। आरोपी ने अन्य युवकों को बुला लिया। स्कूल के बाहर निकलते ही युवकों ने तौसीफ के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच तौसीफ पर चाकू से हमला कर दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...