प्रयागराज, सितम्बर 6 -- प्रयागराज। एनआईआरएफ 2025 की ताजा रैंकिंग में प्रयागराज के दो प्रमुख तकनीकी संस्थानों का प्रदर्शन इस बार मिला-जुला रहा। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) ने देश के शीर्ष-100 तकनीकी संस्थानों की सूची में एक बार फिर जगह बनाई है। उसे इस बार 62वां स्थान मिला है। हालांकि, पिछले वर्ष की तुलना में उसकी रैंकिंग दो पायदान खिसकी है। 2024 की सूची में एमएनएनआईटी को 60वीं रैंक मिली थी। दूसरी ओर, भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) के लिए रैंकिंग निराशाजनक रही। पिछले साल उसे 85वां स्थान प्राप्त हुआ था, लेकिन इस बार वह टॉप-100 तकनीकी संस्थानों की सूची से बाहर हो गया है। संस्थान 101-150 बैंड रैंक में जगह बनाई है। एमएनएनआईटी के रजिस्ट्रार डॉ. अंबक राय ने कहा कि एनआईआरएफ 2025 रैंकिंग में संस्थान को ...