प्रयागराज, नवम्बर 25 -- प्रयागराज। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) में शिक्षकों की बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। संस्थान में कुल 112 पदों पर नियुक्ति के लिए जनवरी में इंटरव्यू आयोजित किए जाने की तैयारी है। इस भर्ती से शैक्षणिक गुणवत्ता और शोध कार्यों में नई मजबूती मिलने की उम्मीद है। एमएनएनआईटी की ओर से जारी रिक्तियों के अनुसार, प्रोफेसर के 22 पद (एससी 1, एसटी 3, ओबीसी 10, ईडब्ल्यूएस 2 और अनारक्षित 6), एसोसिएट प्रोफेसर के 33 पद (एससी 5, एसटी 4, ओबीसी 6, ईडब्ल्यूएस 3 और अनारक्षित 15) तथा असिस्टेंट प्रोफेसर के 57 पद शामिल हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-1 के 27 पदों में एससी 8, एसटी 3, ओबीसी 6, ईडब्ल्यूएस 2 और अनारक्षित 8 पद हैं। वहीं, ग्रेड-2 के 30 पदों में एसटी 5, ओबीसी 5, ईडब्ल्यूएस 2 और अनारक्षित 15 पद निर्...