प्रयागराज, सितम्बर 29 -- एमएनएनआईटी में सुरक्षा शिविर अभियान-2025 के तहत 26, 27 और 29 सितंबर को सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। डॉ. सिराज आलम और चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र कुमार मिश्र के निर्देशन में हुए इस शिविर में स्त्री रोग, अस्थि रोग, नेत्र रोग और सामान्य रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने स्वास्थ्य जांच की। रक्तचाप और शुगर की निःशुल्क जांच के साथ आवश्यक दवाएं भी वितरित की गईं। शिविर का उद्देश्य सफाई मित्रों के स्वास्थ्य की देखभाल और चिकित्सीय सहायता प्रदान करना रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...