प्रयागराज, अप्रैल 18 -- मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) में तीन दिनी तकनीकी महोत्सव 'बाटरश का आगाज शनिवार से होगा। इस उत्सव में छात्र-छात्राएं अपनी तकनीकी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले दिन छात्र प्रतियोगिता की तैयारियों में जुटे रहे और अपने प्रोजेक्ट का विभिन्न चरणों में परीक्षण किया। इस रोबोवार प्रतियोगिता में छात्र 80 से अधिक प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत करेंगे, जिनमें रोबोटिक डॉग, स्वयं-संतुलित बाइक, गगन कवच, एआई म्यूजिक जेनरेटर और प्रोस्थेटिक आर्म जैसे प्रोजेक्ट शामिल हैं। वहीं, मांसपेशियों के ईएमजी सिग्नल से चलने वाली कृत्रिम भुजा, तकनीक और संवेदना का बेहतरीन मेल है। एक अन्य प्रोजेक्ट में छात्रों ने हाथों के इशारों को पहचानकर अक्षरों में बदलने वाला सिस्टम विकसित किया है, जो मूकबधिरों के लिए वरदान साबित हो सकत...