प्रयागराज, नवम्बर 18 -- मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) बुधवार से अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक सम्मेलन की मेजबानी करेगा। इस चार दिनी कार्यक्रम में प्रतिरक्षा विज्ञान (इम्यूनोलॉजी) के 134 शीर्ष वैज्ञानिक दुनिया भर से आए हैं। इस सम्मेलन का नाम 'इम्यूनोकोन 2025' है, जिसे भारतीय प्रतिरक्षा विज्ञान समिति (आईआईएस) अपने 52वें वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के रूप में आयोजित कर रही है। यह जानकारी निदेशक प्रो. आरएस वर्मा ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में आने वाले दशक की स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों और नई तकनीकों पर चर्चा होगी। इसमें एचआईवी, कैंसर, आधुनिक वैक्सीन तकनीक, कार्टिसेल थेरेपी और कम लागत वाली हाईटेक जांच विधियों पर नए शोध प्रस्तुत किए जाएंगे। इस सम्मेलन का उद्देश्य प्रतिरक्षा विज्ञान में ...