प्रयागराज, अप्रैल 30 -- संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सिविल सेवा परीक्षा-2024 में मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) के सात पूर्व छात्रों ने सफलता हासिल की है। इनमें से दो छात्रों ने टॉप-10 में स्थान बनाया है। अब इन छात्रों को पुरा छात्र संगठन सम्मानित करेगा। मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग (2018 बैच) से स्नातक राज कृष्ण झा ने अखिल भारतीय स्तर पर आठवीं रैंक और इसी बैच से आदित्य विक्रम अग्रवाल ने नवीं रैंक प्राप्त की है। इसके अलावा संस्थान के बीटेक सूचना प्रौद्योगिकी 2016 बैच के रोहित सिंघल ने 70वीं, मैकेनिकल इंजीनियरिंग 2020 बैच के प्रियंशु अग्रवाल को 123वीं, इसी बैच के अजिंक कुमार को 135वीं, इलेक्ट्रानिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग 2014 बैच के सिद्धार्थ सिंह को 143, वहीं यथार्थ दीक्षित 2016 बैच को 411वीं रैंक मिली है। ...