प्रयागराज, सितम्बर 23 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। एमएनएनआईटी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. एम. वेंकटेश नायक ने मंगलवार को प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता कर अपने निलंबन को नियम विरुद्ध बताया। उनका आरोप है कि संस्थान में उनके साथ जातिगत भेदभाव किया गया। उन्होंने कहा कि 2017 में पीएचडी पूर्ण करने के बाद भी उन्हें प्रमोशन और शोध छात्रों से वंचित रखा गया। 11 सितंबर को विभागीय बैठक में उन्हें पीएचडी छात्र दिए गए, लेकिन को कुछ संकाय सदस्यों के विरोध के बाद आवंटन निरस्त कर दिया गया। विरोध दर्ज कराने के बाद 15 सितंबर को 23 संकाय सदस्यों के सामूहिक पत्र पर उन्हें निलंबित कर दिया गया। उन्होंने मांग की कि निलंबन तत्काल समाप्त किया जाए। उधर, संस्थान के रजिस्ट्रार डॉ. अंबक राय ने कहा कि डॉ. नायक विभाग में सहयोग नहीं कर रह...