प्रयागराज, मई 31 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) में नए शैक्षिक सत्र 2025-26 से पांच नए परास्नातक (पीजी कोर्स) में दाखिला होगा। इसमें तीन एमटेक और एमएससी प्रोग्राम शामिल हैं। यह पांचों पाठ्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (एनईपी) के तहत तैयार किए गए हैं। एमटेक के नए कोर्स में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) और एमएससी पाठ्यक्रम में आईआईटी ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मॉस्टर (जैम) की ओर से आयोजित परीक्षा के स्कोर कार्ड पर प्रवेश मिलेगा। एमएससी में सेंट्रलाइज्ड कॉमन काउंसलिंग फॉर एमएससी (सीसीएमएन) काउंसिलिंग से संस्थान में दाखिला होगा। नए सत्र से एमएससी फिजिक्स में 30 और एमएससी इन अप्लाइड केमिस्ट्री में 20 सीटों के सापेक्ष प्रवेश होगा। वहीं, बायो टेक्नोलॉजी विभाग में एमटे...