प्रयागराज, अप्रैल 7 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) अब हर साल अपने दस मेधावी जरूरतमंद विद्यार्थियों को 50-50 हजार रुपये की छात्रवृत्ति देगा। यह स्कॉलरशिप पांच साल के लिए दिया जाएगा। यह निर्णय सोमवार को एमएनएनआईटी के एल्युमिनाई एसोसिएशन (एमएए) के कार्यकारी समिति की बैठक में लिया गया। बैठक में 1999 बैच के पूर्व छात्रों ने संस्थान के मेधावी और जरूरतमंद छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना प्रारंभ करने का प्रस्ताव रखा, जिसे समिति ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया। प्रस्ताव को इंजीनियर प्रदीप कुमार सलूजा और इंजीनियर रविन्द्र यादव ने प्रस्तुत किया। समिति के अध्यक्ष प्रो. अवनीश कुमार दुबे की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया कि संस्थान के 10 जरूरतमंद छात्रों को प्रति वर्ष पचास हजार रुपय...