लखनऊ, मई 1 -- लखनऊ, संवाददाता। डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में एमएड विशेष शिक्षा और बीए ड्राइंग एंड पेंटिंग सम सेमेस्टर के परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। विशेष शिक्षा संकाय के अधिष्ठाता डॉ. कौशल शर्मा ने दृष्टिबाधितार्थ, श्रवणबाधितार्थ व बौद्धिक अक्षमता विभाग में संचालित एमएड विशेष शिक्षा का शेड्यूल जारी किया है। उन्होंने बताया कि एमएड विशेष शिक्षा (एचआई, वीआई व आईडी) दूसरे सेमेस्टर और एमएड विशेष शिक्षा (वीआई) चौथे सेमेस्टर की परीक्षा दो मई से शुरू होगी। एकेडमिक ब्लॉक ए-2 में दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा 10, जबकि चौथे सेमेस्टर की परीक्षा पांच मई तक चलेगी। ललित कला के विभागाध्यक्ष प्रो. पी राजीवनयन ने संशोधित शेड्यूल जारी किया है। उन्होंने बताया कि बीए ड्राइंग एंड पेंटिंग पाठ्यक्रम दूसरे सेमेस्टर के ड्रॉइंग एंड...