पीलीभीत, जुलाई 22 -- एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली ने स्प्रिंगडेल कालेज आफ मैनेजमेंट स्टडीज के एमएड प्रथम और द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। एमएड प्रथम वर्ष में श्रेया सक्सेना ने 81.5 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान पाया है। सुखविंदर कौर ने 77.5 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय, आयशा शम्सी ने 75.33 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान पाया है। एमएड द्वितीय वर्ष में अफशां फातिमा ने 73.76 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, प्रिया सक्सेना ने 72.92 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय, प्रिया सोनी ने 72.69 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान पाया। कालेज के कार्यकारी निदेशक डॉ.हेमंत जगोता ने विद्यार्थियों को सफलता की शुभकामनाएं दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...