बिहारशरीफ, दिसम्बर 3 -- एमएड परीक्षा में शशि राज विश्वविद्यालय टॉपर फोटो : 03 नूरसराय 01 : शशि राज भारती, विश्वविद्यालय टॉपर। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय एमएड सत्र 2023-25 के फाइनल परीक्षा का परीक्षाफल दो दिसंबर को आया। इसमें भागनबिगहा स्थित गौतम शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय का छात्र शशि राज भारती ने विश्वविद्यालय टॉप किया है। उन्होंने सबसे अधिक 83.95 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने संस्थान व जिले का मान बढ़ाया है। शशि राज बिहारशरीफ के छोटी पहाड़ी निवासी स्व. विजय कुमार के पुत्र हैं। उनके पिता की असामयिक मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी थी। वहीं इनके बड़े भाई का भी निधन बीमारी के कारण हो गया था। इनके परिवार में शशि के अलावा सिर्फ उनकी मां अंजू देवी हैं। मां गृहिणी हैं। पिता व बड़े भाई का साया हटने के बाद गृहिणी मां ही शशि की पढ़ाई कर...