मुजफ्फर नगर, जुलाई 13 -- मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा एमएड द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ, जिसमें श्रीराम कालेज के एमएड सत्र 2024-26 द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर के परीक्षाफल में उत्तम अंक प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया है। द्वितीय सेमेस्टर में ईशा अरोरा और सलोनी पंवार ने संयुक्त रूप से 78.86 प्रतिशत अंको से प्रथम स्थान, अंजली ने 78.41 प्रतिशत अंको से द्वितीय स्थान, तथा रितेश कुमार सैनी ने 77.95 प्रतिशत अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर श्रीराम कालेज की प्राचार्या डा. प्रेरणा मित्तल ने सभी छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता के लिये आर्शीवाद देते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं की सफलता उनकी पढाई के प्रति लगन व कड़ी मेहनत का परिणाम है। डा. विन...