जमशेदपुर, जून 9 -- कोल्हान विश्वविद्यालय में एमएड प्रथम सेमेस्टर का रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑफ़लाइन जमा करने की अंतिम तिथि मंगलवार 10 जून को है। विद्यार्थी बिना लेट फाइन के मंगलवार शाम तक अपना रजिस्ट्रेशन फ़ॉर्म जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि छह जून को ही समाप्त हो चुकी है। अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फार्म की हार्ड कॉपी जमा की जानी है। इसके बाद 11 जून से 12 जून तक 200 रुपये के विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने का मौक़ा दिया जाएगा, जिसके आधार पर 13 जून से 15 जून तक रजिस्ट्रेशन फ़ार्म की हार्ड कॉपी विलंब शुल्क के साथ जमा की जा सकेगी। वहीं महाविद्यालयों को 17 से 18 जून के बीच सभी विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन फॉर्म विश्वविद्यालय में जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...