रांची, नवम्बर 10 -- रांची, विशेष संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के अंतर्गत संचालित मास्टर ऑफ हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन (एमएचए) सत्र 2025-2027 के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम सोमवार को हुआ। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक परंपरा, उद्देश्यों व मूल्य प्रणाली से परिचित कराया गया। निदेशक डॉ जीसी बास्के ने स्वास्थ्य प्रशासन के क्षेत्र में नेतृत्व क्षमता, पेशेवर दक्षता व नैतिक मूल्यों के महत्व पर बात की। एमएचए कार्यक्रम की समन्वयक डॉ रजनी कुमारी ने पाठ्यक्रम की रूपरेखा, शैक्षणिक अपेक्षाएं और स्वास्थ्य प्रबंधन के क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों की जानकारी दी। वहीं, अनन्या प्रिया ने संकाय की दृष्टि, मिशन, उपलब्धियां व एमएचए पाठ्यक्रम की विशेषताओं को स...