मेरठ, दिसम्बर 6 -- रोडवेज में महिला संविदा परिचालक पद पर भर्ती के लिए शुक्रवार को मेरठ में रोडवेज आरएम ऑफिस पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में एमए, बीसीए, बीबीए, बीएड शैक्षिक योग्यता धारक महिलाओं ने परिचालक पद पर आवेदन किए। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक चले रोजगार मेले में करीब 38 महिला अभ्यर्थियों ने परिचालक पद के लिए आवेदन किए। प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण के तहत महिलाओं को रोडवेज में संविदा परिचालक पद पर भर्ती कर रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, एनसीसी, एनएसएस और स्काउट गाइड आदि के माध्यम आने वाली महिला अभ्यर्थियों को वरीयता दी जा रही है। शुक्रवार को रोडवेज आरएम ऑफिस पर कैंप लगाकर रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेला प्रभारी गजेंद्र पाल सिंह ने बताया परि...