भागलपुर, अप्रैल 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मुस्लिम हाई स्कूल स्थित रहमत ए आलम किंडर गार्टन स्कूल में रविवार को मुस्लिम एजुकेशन कमेटी (एमईसी) की आमसभा हुई। इस दौरान सर्वसम्मति से इंटर स्तरीय मुस्लिम हाई स्कूल के सचिव मो. जावेद खान को सचिव पद से हटाते हुए एमईसी की मतदाता सूची से भी नाम हटाने का प्रस्ताव पारित हुआ। साथ ही पूर्व अध्यक्ष मो. इस्लाम का नाम भी एमईसी के वोटर लिस्ट से हटाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। आमसभा की अध्यक्ष करते हुए डॉ. मजहर अख्तर शकील ने कहा कि मो. जावेद खान की सदस्यता समाप्त करते हुए स्कूल की शासी निकाय को भंग कर दिया गया है। वह लगातार एमईसी के खिलाफ काम कर रहे थे। एमईसी के मीटिंग हॉल के नाम को मिटा दिया। मीटिंग हॉल में लगे बैनर आदि को भी हटा दिया। इतना ही नहीं बलपूर्वक हॉल में एमईसी के सदस्यों को आमस...