मेरठ, जनवरी 5 -- गांधी बाग के सामने स्थित एमईएस मेट्रो-रैपिड स्टेशन के आसपास शनिवार रात में तेंदुआं दिखाई देने की सूचना से लोगों में अफरातफरी मची है। लोगों का कहना है कि रात में एमईएस स्टेशन के आसपास मोदीपुरम की तरफ तेंदुआं दिखाई दिया था। सूचना मिलने पर एसडीओ वन अंशु चावला ने रेस्क्यू टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया गांधी बाग से मोदीपुरम जाने वाले रास्ते के आस पास तेंदुआ देखे जाने से लोगो में डर का माहौल है। बताया जा रहा है कि तेंदुए ने एक नील गाय का शिकार भी कर डाला। छात्र नेता विनीत चपराना ने तेंदुए की सूचना मिलने पर डीएफओ वंदना फोगाट एवं एसडीओ अंशु चावला को दी। वन विभाग के अधिकारियों से सर्च ऑपरेशन करके तेंदुए को रेस्क्यू करने की मांग की है। दूसरी ओर, एसडीओ अंशु चावला ने बताया कि तेंदुए की सूचना मिली है। रेस्क्यू के लिए टीम को रवाना क...