गुड़गांव, अगस्त 1 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने सेक्टर-77 स्थित एमआर पाम हिल्स सोसाइटी में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया। आरोप है कि आरडब्ल्यूए ने बिना मंजूरी लिए कॉमन एरिया में एक मीटिंग हॉल तैयार कर लिया था। सीएम विंडो पर शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई। इस सोसाइटी के निवासी राहुल शर्मा ने मई माह में सीएम विंडो पर अवैध निर्माण को लेकर एक शिकायत दी थी। यह मामला सामने आने के बाद नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के डीटीपीई कार्यालय ने मौके का निरीक्षण किया था। शिकायत सही मिलने पर आरडब्ल्यूए और बिल्डर को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ था। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर डीटीपीई कार्यालय ने रिस्टोरेशन आदेश पारित किए थे। सात दिन के अंदर बिल्डर और आरडब्ल्यूए को इस अवैध निर्माण को हटाने के आदेश दिए थे। इनकी तरफ से कोई कार्रवाई...