दुमका, सितम्बर 26 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के ग्राम सापचाल अवस्थित हटिया मैदान में एम.आर.सी.सी की ओर से शुक्रवार एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन किया। जिसका विधिवत उद्घाटन समाजसेवी नितेश कुमार यादव, पंचायत समिति सदस्य राजकुमार मिर्धा और ग्राम प्रधान दिलीप कुमार यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उदघाटन किया। इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया। प्रारंभ टूर्नामेंट सापचाल बनाम लखियाडीह के बीच में खेला गया। जहा टॉस जीतकर सापचाल ने 5 विकेट खोकर निर्धारित 06 ओवरों में 81रन की विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जबाबी पारी खेलने उतरी लखियाडीह खिलाडियों ने 2 विकेट खोकर 41 ही बना और सापचाल 40 रनों से जीत हासिल किया।फाइनल मुकाबला बाबुपुर बनाम खिजोरिया के बीच खेला गया। बाबुपुर टीम टॉस जीतकर निर्धारित 6 ओवर ने 1विकेट खोकर 60 बनाया...