बेगुसराय, जून 23 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। महंथ रामजीवन दास महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक पद पर नियुक्ति के इच्छुक अभ्यर्थियों के पास मौका है। इच्छुक अभ्यर्थी 15 जुलाई तक कॉलेज में ऑफलाइन या इसके ईमेल आईडी पर आवेदन कर सकते हैं। शासी निकाय के सचिव प्रो. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सहायक प्राध्यापक के कुल 86 पदों पर बहाली की जाएगी। बताया कि इनमें इतिहास, मनोविज्ञान, भूगोल, गृह विज्ञान, अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र, अंग्रेजी, प्राचीन इतिहास, हिंदी, दर्शन शास्त्र, संस्कृत, भौतिकी, रसायन शास्त्र, जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, गणित, उर्दू, संगीत व वाणिज्य के विषय शामिल हैं। बताया कि प्रत्येक पद के लिए न्यूनतम योग्यता विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से निर्धारित मापदंड के अनुकूल होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...