पलामू, अप्रैल 7 -- मेदिनीनगर, आनंद कुमार। पलामू प्रमंडल के सबसे पड़े अस्पताल मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल अपने उपर लगे रेफरल अस्पताल के बदनुमा दाग से वित्तीय वर्ष 2024-25 में भी बाहर नहीं आ सका। मेदिनीनगर सिटी के पोखराहा स्थित कॉलेज और मुख्य शहर में स्थित अस्पताल के ओपीडी में 10 विभाग संचालित हैं। मरीजों के लिए एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, लैब टेस्ट आदि की सुविधाएं देने की व्यवस्था की गई है। फिर भी प्रत्येक दिन औसतन आठ मरीज रांची के रिम्स रेफर दिए जाते हैं। हालांकि अस्पताल पर निर्भरता आम नागरिकों की इस परिस्थिति में भी बनी हुई है और प्रत्येक दिन 700 से 1000 तक मरीज प्रत्येक दिन अपनी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को लेकर अस्पताल पहुंचते हैं। एमआरएमसीएच में अप्रैल से दिसंबर 2024 तक ओपीडी में 204582 मरीज पंजीकृत हुए जबकि 21952 मरीजों क...