पलामू, सितम्बर 27 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। सेवा पखवाड़ा के तहत एमआरएमसीएच में शुक्रवार दिव्यांगजन कल्याण के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य जांच, प्रमाणपत्र निर्माण तथा व्हीलचेयर वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से प्रारंभ स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत पूरे देश में पोषण माह मनाया जा रहा है। यह अभियान एक माह तक चलेगा, जिसमें महिलाओं, बेटियों और बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श, दवा एवं पोषण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। सांसद ने कहा कि आज सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत दिव्यांग भाई-बहनों को व्हीलचेयर और प्रमाणपत्र प्रदान कर उनके जीवन में सुविधा उपलब्ध कराना उनके सौभाग्य की बात है। शिविर में 50 से अधिक दिव्यांगों को व्हीलचेयर उपलब्ध कर...