पलामू, अक्टूबर 22 -- एमेदिनीनगर, प्रतिनिधि। मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमआरएमसीएच) में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप में पैथोलॉजी जांच बंद हुए आठ दिन गुजर गए। इसी बीच ओपीडी व इनडोर मरीज की अस्पताल में मात्र सीबीसी और आरबीएस जांच ही हो पाई। अन्य जांच यथा प्रीनेटल चेकअप आदि भी निजी क्लिनिक में करवाया जा रहा है। अस्पताल प्रबंधन ने अबतक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की की है। इससे गरीब मरीजों को आर्थिक परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। मरीज प्रमोद कुमार ने कहा कि सीबीसी और एलर्जी जांच के लिए आए थे मगर जांच केंद्र बंद है। एमआरएमसीएच अधीक्षक डॉ अजय कुमार ने कहा कि अस्पताल के जांच केंद्र में सभी जांच सुनिश्चित करने को निर्देशित किया गया है। विभिन्न जांच के लिए कई मशीन आई हुई है। मगर विभागाध्यक्ष अबतक शुरू नहीं करा सके हैं। विभागाध्यक्ष डॉ कामेंद्...