पलामू, सितम्बर 28 -- मेदिनीनगर, आनंद कुमार। प्रमंडल के सबसे बड़े अस्पताल मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमआरएमसीएच) में अप्रैल से 27 सितंबर 2025 तक इमरजेंसी और ओपीडी मिलाकर 2155 लोगों को एंटी रेबीज वैक्सीन का डोज दिया गया। बरसात के प्रारंभिक दिनों में मौसम परिवर्तन के साथ ही कुत्ते अधिक आक्रामक हो जाते है जिसके परिणामस्वरूप जुलाई में सबसे ज्यादा 453 लोगों को एंटी रेबीज का डोज दिया गया हालांकि अच्छी बात यह है कि इस दौरान रेबीज से कोई मौत नहीं हुई है। 22-28 सितंबर तक विश्व रेबीज सप्ताह मनाया जाता है। इसके तहत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एंटी रेबीज वैक्सीन के पर्याप्त डोज मौजूद है। रेबीज सप्ताह के तहत शुक्रव...