पलामू, नवम्बर 12 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू प्रमंडल के एकमात्र मेडिकल कॉलेज मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में विगत 15 अक्तूबर से मेडॉल जांच घर बंद है। करीब 27 दिनों में भी आवश्यक जांच की सुविधा एमआरएमसीएच में शुरू नहीं हो सका है। आम मरीजों की परेशानी को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पूर्व जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक के नेतृत्व में अधीक्षक डॉ अजय कुमार को ज्ञापन सौंपा। साथ ही मेंडॉल जांच घर में जांच बंद से आम लोगों की बढ़ी परेशानी का जिक्र करते हुए शीघ्र ही जांच सामग्री उपलब्ध कराकर पैथोलोजी जांच शुरू कराने का अनुरोध किया है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पलामू, गढ़वा और लातेहार के लोग स्वास्थ्य सुविधा के लिए मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पर निर्भर रहते हैं। जनता को स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही ...