पलामू, नवम्बर 1 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमआरएमसीएच) में 15 नवंबर तक सभी पैथोलॉजी जांच शुरू कर दिया जाएगा। 15 अक्तूबर के बाद मेडॉल जांच केंद्र बंद रहने से प्रतिदिन 300 मरीज निजी क्लिनिक में जांच कराने को विवश हैं। इससे मरीजों को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है। कई मरीजह पैसे के अभाव में जांच नहीं करवा पा रहे हैं। गर्भवती महिलाओं को विशेष दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मेडॉल जांच केंद्र में राशन कार्ड से निःशुल्क जांच होती थी। बाहर के निजी जांच घरों में कई जांच के लिए करीब 4 हजार रुपए तक चुकाने पड़ रहे हैं। एमआरएमसीएच के प्राचार्य डॉ पीएन महतो ने कहा कि मेडॉल जांचघर बंद होने के बाद मरीजों की समस्याएं से संबंधित शिकायत मिलती रही हैं। मरीजों की समस्या को प्रमुखता देते हुए अस्पताल के जीएनएम भवन में 15 नवंबर...