पलामू, सितम्बर 19 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। प्रमंडल के एकमात्र मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमआरएमसीएच ) में डिजिटल एक्सरे, आरसीटी, फीलिंग आदि प्रारंभ होने से के दंत विभाग के महज 10 प्रतिशत मरीज ही रेफर किए जा रहे है। विभाग प्रतिदिन लगभग 40 मरीजों का इलाज कर रहा है। यह विभाग के साथ अस्पताल की बड़ी उपलब्धि है। मरीजों की बढी हुई संख्या के सापेक्ष में उनका बेहतर ईलाज भी किया जा रहा है। कुछ समय पूर्व तक एक्सरे नहीं होने से करीब 60% मरीजों को बाहर एक्सरे कराना पड़ता था। अब यह सुविधा विभाग के ओपीडी में ही उपलब्ध है। छोटे सर्जरी सहित दांत के अन्य मरीजों बड़ी संख्या में ठीक हो रहे है। विभागाध्यक्ष ने विभाग के लिए आवंटित राशि से विभाग की छोटी जरूरतों को पूरा करने की दिशा में अच्छा प्रयास किया है। मरीजों की समस्या और विभाग की दैनिक दिनचर्या की सभ...