पलामू, जून 14 -- मेदिनीनगर प्रतिनिधि। पलामू प्रमंडल के सबसे बड़े अस्पताल एमआरएमसीएच में शुक्रवार को इलेक्ट्रॉनिक प्रिस्क्रिप्शन की शुरुआत की गई। डेंटल ओपीडी में मौजूद डॉक्टर गौतम सिद्धार्थ ने एक मरीज के ईलाज से संबंधित तथ्यों की ऑनलाइन प्रविष्टि करके इसकी शुरुआत की। एमआरएमसीएच अधीक्षक डॉ अजय कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देश के आलोक में इसकी शुरूआत की गई है। डेंटल विभाग से शुरू किए गए इलेक्ट्रॉनिक प्रिस्क्रिप्शन को कम समयों में ही सभी विभागों में प्रारंभ कर दिया जाएगा। डॉक्टरों को इसका इसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मरीज को इलाज़ में सहूलियत के लिए इसकी शुरुआत की गई है। यह वर्तमान समय की प्रासांगिक है। डेंटल चिकित्सक डॉ गौतम सिद्धार्थ ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक प्रिस्क्रिप्शन की शुरुआत होने से मरीज को पर्ची लेकर जगह-जगह भटकना नहीं पड़ेगा। ...