पलामू, फरवरी 22 -- मेदिनीनगर, आनंद कुमार। पलामू प्रमंडल के सबसे बड़े हॉस्पिटल मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमआरएमसीएच) में प्रत्येक दिन औसतन 10 मरीजों का डायलिसिस हो रहा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में किडनी की बीमारी से जूझ रहे मरीजों का 21 फरवरी तक लगभग 3816 यूनिट डायलिसिस हो चुका है। यह आकड़े बता रहे हैं कि पलामू जिले में किडनी कह बीमारी से बड़ी संख्या में मरीजों जूझ रहे हैं। हालांकि दु:खद पहले यह है कि एमआरएमसीएच में नेफ्रोलॉजिस्ट कार्यरत नहीं है। मरीजों की डायलिसिस तकनिशिन के भरोसे होता है। एमआरएमसीएच के अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वर्तमान में खानपान, सामाजिक परिवर्तन, स्टोन और बढ़ते डायबिटीज के कारण किडनी के मरीजों की संख्या बढ़ रही हैं। लोगों को इससे बचने के लिए नियमित संतुलित आहार लेना चाहिए। एमआरएमसीएच के डायलिसिस सेंटर ...