पलामू, अगस्त 19 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू प्रमंडल के जिला मेदिनीनगर में अवस्थित मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रतिदिन डॉग बाइट के चार-पांच मरीज पहुंच रहे हैं। अस्पताल में फिलवक्त रेंटी रैबीज के 7063 वैक्सीन उपलब्ध है। मेदिनीनगराय मेडिकल कॉलेज के अलावे सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और दो अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद और छतरपुर में भी पर्याप्त मात्रा में एंटी रेबीज उपलब्ध है। मुख्यालय के अलावे सभी सीएचसी और अनुमंडलीय अस्पताल में भी पर्याप्त मात्रा में एंटी रेबीज वैक्सीन मौजूद है। सीएचसी हरिहरगंज में जुलाई में डॉग बाइट के 42 मरीज अस्पताल पहुंचे थे। वही अगस्त में अबतक 20 मरीज पहुंच चुके है। जबकि वर्तमान में वहां 494 एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध है। सीएचसी पांकी में जुलाई में 42 मरीज पंजीकृत हुए वही अगस्त में अबतक 55 मरीज पंजीकृत हो चुक...