पलामू, मई 21 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमआरएमसीएच) में पहली बार एक महिला के फटे हुए बच्चेदानी का सफल ऑपरेशन किया गया। गाइनोकोलॉजिस्ट विभाग ने विभागाध्यक्ष डॉ सरनी सागन दहंगा के नेतृत्व में इस सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया। टीम में सहयोगी के रूप में सर्जरी से डॉक्टर डॉ लवली, डॉ कादिर परवेज, डॉ आम्रपाली, एनेस्थीसिया से डॉ सुष्मिता सोरेन एवं डॉ प्रीती शामिल रही। गढ़वा जिले के धुरकी प्रखंड के करवा पहाड़ गांव निवासी एक महिला गर्भवती थी। उसके पेट में ही बच्चे की मौत हो गई थी। गढ़वा के सदर अस्पताल से उसे एमआरएमसीएच में रेफर किया गया थे। केस बहुत गंभीर था। एमआरएमसीएच में मंगलवार की सुबह 7 बजे मरीज को भर्ती किया गया था। गाइनोकोलॉजी के विभागाध्यक्ष ने बताया कि मरीज की स्थिति बहुत खराब थी। यहां आने के पहले ही पेट मे...