पलामू, मई 18 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमआरएमसीएच) के आर्थोपेडिक विभाग ने पहली बार एसीटैबुलर फ्रैक्चर का सफल सर्जरी किया। मेदिनीनगर शहर के निवासी 50 वर्षीय मरीज प्रवीण तिवारी को चोट लगी थी। चोट में कूल्हा उतर गया था। मरीज की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह किसी प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए सक्षम नहीं था। एमआरएमसीएच के ऑर्थोपेडिक विभाग ने इसे अपनी जिम्मेवारी मानते हुए गंभीर स्थिति के बावजूद सर्जरी के लिए रिस्क लिया और इसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया। ऑर्थोपेडिक विभागाध्यक्ष डॉ शशिकांत सुमन ने कहा कि 2.5 घंटे के जटिल ऑपरेशन सर्जरी संपन्न हुई। ऐसे गंभीर केस को पहले सामान्यतः रेफर कर दिया जाता था। मगर पहली बार इसे सफलतापूर्वक एमआरएमसीएच में संपन्न किया गया। यह ऑपरेशन ऑर्थोपेडिक विभाग के साथ एमआरएमस...