पलामू, अक्टूबर 9 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू की उपायुक्त समीरा एस ने बुधवार को मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच परिसर में जेएसएलपीएस अंतर्गत पलाश दीदी कैफे का उद्घटान किया। उद्घाटन के बाद जेएसएलपीएस डीपीएम अनिता केरकेट्टा से कैंटीन व्यवस्था की जानकारी ली और कैंटीन में निर्मित भोजन का स्वाद भी लिया। इस कैंटीन से मरीज और परिजनों को भी सुविधाएं मिलेगी। उपायुक्त ने कहा कि कैंटीन शुरू हो जाने से आमजनों व मरीज़ों को उचित मूल्यों पर गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध हो सकेगा। यह कैफे ग्रामीण आजीविका को सशक्त बनाने और महिलाओं के आत्म निर्भरता के लक्ष्य को साकार करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। जिले में पूर्णरूप से क्रियाशील यह पहला दीदी कैफे है। एसएचजी दीदियों के द्वारा रागी, मड़वा के माध्यम से पारंपरिक भोजन तैयार किया जा रहा है जो सेहत के लिए भी लाभदायक है...