पलामू, अप्रैल 19 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला मुख्यालय सिटी मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में वित्तीय वर्ष 2024-25 में 4344 मरीज का डायलिसिस किकया गया है। अर्थात प्रत्येक दिन लगभग 8-12 मरीज का डायलिसिस होता है। यह अकड़े यह बताने के लिए पर्याप्त है कि जिले में किडनी से संबंधित मरीजों संख्या तेजी से बढ़ रही है। हालांकि एमआरएमसीएच में अभी तक किसी नेफ्रोलॉजिस्ट की नियुक्ति नहीं की गई है। पीपीपी मोड पर डायलिसिस की सुविधा दी जा रही है। पीपीपी मोड में लगाए गए पांच मशीन में एक वर्तमान में खराब है। चार नए मशीन, शुक्रवार को इंस्टॉल किया जाना था परंतु तकनीकी कारणों से उसे दूर नहीं किया जा सकता है। एमआरएमसीएच डायलिसिस सेंटर के टेक्नीशियन बिपिन कुमार सिंह ने बताया कि अस्पताल में डायलिसिस के लिए 4 मशीन है। 8-12 मरीज का डायलिसिस नियमित होता है। एक व्यक...