पलामू, जनवरी 27 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज में दो शिफ्ट में ओपीडी सेवा प्रारंभ हो गया है। सुबह और शाम दोनों बेला में अब मरीजों को ओपीडी की सेवा मिलना शुरू हो गया है। सुबह में ओपीडी सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक संचालित हो रहा है,जबकि शाम में ओपीडी सेवा शाम चार बजे से छह बजे तक संचालित हो रहा है। मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार के आदेश पर सुबह और शाम दोनों बेला में ओपीडी सेवा की शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार के स्तर ओपीडी सेवा की समय निर्धारित किया गया है। जाड़े के समय पर शाम में मरीजों को ओपीडी सेवा का लाभ शाम चार बजे से छह बजे तक वहीं गर्मी के दिनों में शाम में ओपीडी दोपहर तीन बजे से पांच बजे तक संचालित होगी। सुबह में ओपीडी के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर दोपहर सा...