पलामू, नवम्बर 22 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमआरएमसीएच) के नेत्र विभाग में दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक फेको मशीन से ऑपरेशन शुरू हो जाएगा। करीब 60 लाख रुपये से मशीन की खरीदारी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है केवल आपूर्ति होने का इंतजार है। नेत्र विभाग में यह मशीन लग जाने से उन गरीब मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन कराने में कम कष्ट होगा। फेको मशीन से अत्यंत छोटा चीरा लगाकर आसानी से ऑपरेशन किया जा सकेगा। एमआरएमसीएच के प्राचार्य डॉ पी एन महतो ने बताया कि फेको मशीन लगाने की सारी प्रक्रियाएं लगभग पूर्ण कर ली गई है। सामान्य स्थिति में दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक विभाग में मशीन स्थापित कर आपरेशन शुरू कर दिया जाएगा। एमआरएमसीएच के नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने बताया कि फेको मशीन लग जाने से विभाग की स्थिति औ...