पलामू, जनवरी 21 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू प्रमंडल के सबसे बड़े मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमआरएमसीएच) में डॉ अशोक कुमार मुंडा ने बुधवार को योगदान कर लिया। उनकी नियुक्ति अति विशेषज्ञ न्यूरो सर्जन के रूप में हुई है। उन्होंने अपनी पढ़ाई एमबीबीएस, एमसीएच रिम्स रांची से गोल्ड मेडल के साथ पूर्ण किया है। बुधवार को योगदान के साथ ही वे नियमित रूप से प्रत्येक बुधवार को ओपीडी के पहले पाली में एमआरएमसीएच में न्यूरो के मरीजों की जांच करेंगे। इनकी नियुक्ति से जिले के बड़ी आबादी जो इस गंभीर बीमारी के इलाज के लिए रिम्स सहित दूसरे बड़े शहरों की ओर रुख करते थे उन्हें लाभ मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...