पलामू, अक्टूबर 30 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले में एकमात्र सरकारी बल्ड बैंक में वर्तमान में 300 से ज्यादा यूनिट रक्त संग्रहित है। मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थित इस बल्ड बैंक में फिलवक्त 2 डॉक्टर और सात लैब टेक्नीशियन कार्यरत हैं। ब्लड बैंक में रक्त की जांच अबतक किट के माध्यम से ही की जाती थी परंतु गुरुवार की सुबह से खून की जांच मशीन से किया जा रहा है। संबंधित मशीन ब्लड बैंक में पहले से उपलब्ध है। ब्लड बैंक का लाइसेंस भी खत्म हो गया है। रिन्यूअल के लिए आवेदन किया गया है। एमआरएमसीएच के ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ जीतेंद्र ने बताया कि सामान्यतया बल्ड बैंक बेहतर रूप में संचालित हो रहा है। राज्य के निर्देशों का पालन किया जाता है। मरीजों को फ्री रक्त देने की व्यवस्था से दबाव बढ़ा है। रुपये लेकर रक्त देने के मामले में डॉ जितेंद्र न...