पलामू, मार्च 1 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू के उपायुक्त शशि रंजन निर्देशित कार्यो को गति देने के लिए नगर आयुक्त जावेद हुसैन ने शनिवार को मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल (एमआरएमसीएच) के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर गहन विमर्श किया। मेदिनीनगर नगर निगम के हाल में बैठक करते हुए नगर आयुक्त ने अस्पताल के बेहतर संचालन को लेकर किए जा रहे कार्यो की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने कुपोषण उपचार केंद्र (एमटीसी) को शिफ्ट करने का निर्देश दिया। हिन्दुस्तान अखबार ने शनिवार के अंक में एमआरएमसीएच के एसएनसीयू में 2024 में 150 नवजातों की मौत को प्रमुखता से उठाया है। साथ ही पंजीयन की नई व्यवस्था से मरीजों को हो रही परेशानी को भी शुक्रवार के अंक में उठाया था। नगर आयुक्त ने समीक्षा बैठक में अस्पताल के जर्जर भवन को धवस्त करने की कार्रवाई करने, कैदी वार्ड के लिए च...