पलामू, मई 8 -- मेदिनीनगर, आनंद कुमार। पलामू प्रमंडल के सबसे बड़े हॉस्पिटल, मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमआरएमसीएच) में शीघ्र मरीजों को एडवांस आईसीयू की सुविधा मिलेगी। एडवांस आईसीयू निर्माण की कवायद शुरू हो गई है। इस आईसीयू में सर्जरी सहित सामान्य मेडिसिन के 15 गंभीर मरीज को भर्ती कर इलाजल किया जा सकेगा। पुराने भवन के दूसरे तल्ले पर पूर्व में संचालित एसएनसीयू परिसर में ही एडवांस आईसीयू को विकसित किया जा रहा है। एमआरएमसीएच में एडवांस आईसीयू की कमी के कारण अनेकों मरीजों को रेफर करना पड़ता था जिसके कारण स्थिति सामान्य नहीं होती थी। योग्य डॉक्टर के बावजूद स्थिति को संभालना मुश्किल होता था। एमआरएमसीएच में सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ सुशील पांडेय ने कहा कि एडवांस आईसीयू निर्माण से एक्सीडेंट के गंभीर मरीजों को देखभाल के लिए रखा जा सकता है। गंभ...