पलामू, मई 11 -- मेदिनीनगर, आनंद कुमार। मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमआरएमसीएच) का आकस्मिक भर्ती वार्ड (इमरजेंसी इनडोर वार्ड) में अगले सप्ताह में बेड की संख्या बढ़कर 30 बेड का हो जाएगा। पहले से 20 बेड स्थित है। मगर सर्जरी विभाग का जीएनएम बिल्डिंग में जाने के बाद इमरजेंसी अब 30 बेड का हो जाएगा। यह अस्पताल के लिए बड़ी उपलब्धि है। इससे न सिर्फ मरीजों को सहुलियत होगी बल्कि जगह की कमी से मरीज को जुझना नहीं पड़ेगा। अब भर्ती होने वाले मरीजों के अनुपात में स्थिति बेहतर होगी और इसका लाभ जिले के सारे लोग ले सकेंगे। एमआरएमसीएच में फंक्शनल ट्रॉमा सेंटर की कमी से दुर्घटना के 50% मरीज को रेफर किया जाता है। ऑर्थोपेडिक विभागाध्यक्ष डॉ शशिकांत सुमन ने कहा कि बेहतर ट्रामा सेंटर होने से मरीज को गोल्डन आवर में बेहतर इलाज किया जा सकता है। फिलवक्त वैसे मरी...