पलामू, फरवरी 18 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। एमआरएमसीएच ब्लड बैंक में कोई भी नेगेटिव ग्रुप का रक्त उपलब्ध नहीं होने से जरूरतमंद लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। सोमवार को ब्लड बैंक में छह यूनिट ओ पॉजिटिव, पांच यूनिट एबी पॉजिटिव एवं 123 यूनिट बी पाजिटीव ग्रुप का ब्लड उपलब्ध रहा। निगेटिव ग्रुप का ब्लड नहीं होने से संबंधित मरीज के परिजन भटकते नजर आये। गौरतलब है कि सर्वे के अनुसार प्रत्येक 10 हजार लोगों में एक ओ नेगेटिव ब्लड वाले लोग होते है। इनकी संख्या कम होने के कारण नियमानुसार इनके उपचार में प्रयुक्त होने वाले ब्लड की उपलब्धता पहले से सुनिश्चित करना होता है। परंतु एमआरएमसीएच में इनके लिए कोई व्यवस्था नहीं है। पलामू में 150 से ज्यादा लोग थैलीसीमिया से पीड़ित है। इनके लिए नियमित ब्लड की आवश्यकता पड़ती है। इस संबंध में ब्लड बैंक प्रभारी म...