पलामू, नवम्बर 26 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू प्रमंडल के एकमात्र मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल(एमआरएमसीएच) के सर्जरी विभाग में वित्तीय वर्ष 2025- 26 में अप्रैल से अक्टूबर तक 1152 बड़े ऑपरेशन किए गए। इस दौरान 2580 छोटा ऑपरेशन भी किया गया। विभाग के अनुसार ऑपरेशन कराने वाले लोगों में सबसे अधिक गोल ब्लाडर, आंत और हर्निया के मरीज शामिल हैं। एमआरएमसीएच सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ सुशील पांडेय ने बताया कि गढ़वा के एक मरीज का नाक की प्लास्टिक सर्जरी की गई। टीम की कड़ी मेहनत से मरीज की नाक बहुत हद तक ठीक है।एक अन्य केस में एक व्यक्ति ने मलद्वार में चाकू डाल लिया था। सर्जरी विभाग के लगातार फॉलो अप के बाद वर्तमान समय में मरीज सामान्य जीवन व्यतीत कर रहा है। उपलब्ध संसाधन में सर्जरी विभाग बेहतर सुविधा दे रहा है। डॉ पांडेय ने कहा कि अगर अस्पताल प्रबंधन ब...