पलामू, फरवरी 28 -- मेदिनीनगर। एमआरएमसीएच में मरीजों के लिए कुछ दिन पूर्व से बदले गए नियम को लेकर मरीज फैमिलियर नहीं हो पाए हैं। इससे उन्हे मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मरीज पहले रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सीधे पर्ची कटवाकर संबंधित वार्ड में इलाज करवाते थे। पर नए नियम के अनुसार अब मरीजों टोकन लेकर फिर रजिस्ट्रेशन काउंटर तक जाना पड़ता है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को ज्यादा परेशानी होती है। विशेष कर बुजुर्ग दंपति जो एंड्रॉयड फोन नहीं रखते है, उन्हें टोकन संबंधित मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में काउंटर पर मरीजों की लंबी कतारें लग रही है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...