पलामू, नवम्बर 24 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एममआरएमसीएच) के मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार झा विभागीय प्रोन्नति के बाद प्राध्यापक बन गए है। झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने सोमवार को इससे संबंधित निर्देश जारी किया है। डॉ डीके झा ने बताया कि 3 अगस्त 2019 को एमआरएमसीएच में सह प्राध्यापक के रूप में योगदान दिए है। अप्रैल 2018 से प्रोन्नति रुकी हुई थी। सोमवार को अधिसूचना जारी किया गया है। मेडिकल कॉलेज के बच्चों की बेहतर पढ़ाई और अस्पताल के मरीजों का बेहतर इलाज के लिए वे प्रारंभिक दौर से ही कटिबद्ध हैं। इसमें सफलता भी मिली है। विभागाध्यक्ष ने बताया कि उनका शोध हेपेटाइटिस बी पर है। लिवर की बीमारियों पर उन्होंने काफी काम किया है। उक्त के अलावा मेडिकल कॉलेज के आर्थोपेडिक विभाग में नए ...