पलामू, जनवरी 9 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू के एमआरएमसीएच के ओपीडी में शुक्रवार को दिन के करीब 11:30 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। सूचना पाते ही उपस्थित लोगों के सहयोग से एमआरएमसीएच स्थित टीओपी पुलिस ने 10 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया गया। हॉस्पिटल मैनेजर सुनीत कुमार ने बताया कि ओवरलोडिंग के कारण शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी जिसे उपस्थित लोगों के सहयोग से एमआरएमसीएच टीओपी पुलिस ने पोर्टेबल अग्निशामक उपकरण (फायर एक्सटिंग्विशर) की मदद से नियंत्रित कर लिया। इससे बड़ा नुकसान टल गया। उन्होंने बताया कि बिजली आपूर्ति बहाल करने की प्रक्रिया जारी है। एमआरएमसीएच टीओपी के पुलिस कर्मी विकास कुमार, राजू कुमार वर्मा, पिंटू कुमार चौधरी सहित अन्य लोगों ने बताया कि करीब 11:30 बजे दिन में एकाएक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। सभी एमसीबी एक-एक कर बलास्ट होने लग...