पलामू, अप्रैल 26 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमआरएमसीएच) में शुक्रवार को अधीक्षक डॉ अजय कुमार, प्राचार्य डॉ पीएन महतो और अस्पातल प्रबंधक सुमित श्रीवास्तव ने पूरी टीम के साथ विभिन्न ओपीडी वार्डो का निरीक्षण किया। ऑन ड्यूटी डॉक्टरों का ड्रेस कोड, सफाई, वार्ड की स्थिति सहित सहित अन्य सुविधा व प्रावधानों का उन्होंने निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद सुधार के लिए उन्होंने 10 कर्मचारियों का अंतर विभाग में तबादला कर दिया है। अधीक्षक कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार कुणाल कुमार का आर्थो ओपीडी से डेंटल ओपीडी, रेखा कुमारी को मेडिसिन ओपीडी से आर्थो ओपीडी, कुसुम देवी को आई ओपीडी से इमरजेंसी ओपीडी, शशि सिंह को सर्जरी ओपीडी से स्किन ओपीडी, अनुकांत वर्मा को ईएनटी ओपीडी से सर्जरी ओपीडी, घनश्याम प्रसाद को स्किन ओपीडी से मे...